पहाड़ी वाला राक्षस

  • 1.7k
  • 658

पहाड़ी वाला राक्षसमेदरानगंज मेंआज से १०० साल पहले एक सरपंच था मधरान मोरारी। सब लोग अपने मसले उसे बताने से डरते थे। वो हर किसीको बजाय उनकी समस्या का हल बताने के वो तो सबको अनाब शनाब सुनाता था उतना ही नहीं कई बार लोगों को जानबुच कर गलत सलाह देता था। गांव के लोग उससे बहोत तंग आ चुके थे। वे लोग तो उन्हें अपना सरपंच बनाना ही नहीं चाहते थे पर सदियों से इस मधरान के बाप दादाओं ने ही इस पूरे गांव को संभाला था पर ये ऐसा नहीं था। ऊपर से कई लोगों के पैसे भी