Tanmay - In search of his Mother - 27

  • 3.1k
  • 1
  • 1.3k

27   क्रिमिनल   पुलिस तो बताकर चली गई पर अभिमन्यु तन्मय की सुरक्षा को लेकर चिंतित  हो गया I उसने  घर फ़ोन करकर तन्मय का हालचाल पूछा और सोसाइटी गार्ड को ज्यादा अलर्ट रहने की हिदायत दी I अविनाश को आज काम पर आया देखकर, उसने उसकी इतनी  छुट्टी लेने का कारण  पूछा तो उसन ज़वाब दिया, "सर मौसम बदल है, मेरी इम्युनिटी कमज़ोर है I  कोई और बात तो नहीं है?" "और क्या बात होगी!!!!!?"   महेश बता रहा था, तुम पल्लवी की मौत से परेशान हो?   सर, वो साथ काम करती थी, परेशानी तो होगी ही