Ramkumar Mane

Ramkumar Mane

@ramkumarmane.513098

(1.1k)

2

9.9k

20.6k

તમારા વિષે

मेरा शायरी जनाब ये हुनर आते आते आया है! अब तो ढ़ल रही है उमर और मैं शायरी में ढ़ल रहा हूँ ! दिल के कुछ अधुरें अरमांन है! उनको तो बस लफ्जों मे पिरों रहा हूँ ! अभी बची हुई कुछ हसरतें है! उनको जरा सा उजागर कर रहा हूँ ! अल्फांजो की ये दुनिया बहुत ही हसींन है ! अब तो उनसे ही दिल लगा बैठा हूँ ! बसर हो जाये ये उम्र अब इस जुनून मे ! बस यही सोचकर, मै अब शायर बन गया हूँ.. *** रामानु

    • 7.7k
    • (1.1k)
    • 12.8k