Deepak Singh

Deepak Singh માતૃભારતી ચકાસાયેલ

@deep.903999

(12.1k)

15

41.4k

82k

તમારા વિષે

मैं दीपक सिह जिला गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) से हूँ । अपने लेख किताबों के माध्यम से क्षेत्रीय धार्मिक सांस्कृतिक स्थानों की प्रसिद्धी एवं समाज में प्रचलित कुरीतियां दहेज प्रथा अमीरी गरीबी, उच नीच की भावनाओं को कम करने साथ ही साथ अनेकता में एकता, भाई चारे व राष्ट्र प्रेम को बढाये और एक नशा मुक्त सभ्य समाज की स्थापना करने का प्रयत्न करता हूँ , क्योंकि हम जैसे लेखक का यह दायित्व है कि हम अपना लेखक धर्म निभाएं अपने रचना के माध्यम से आपको और जागरूकता बनाये शायद यही लेखक धर्म की श्रेष्ठता है उच्चता है...