Alka Sinha

Alka Sinha માતૃભારતી ચકાસાયેલ

@alkasinha7687

(240)

37

66.2k

212.3k

તમારા વિષે

अलका सिन्‍हा – रचनात्मक पक्ष जन्‍म : 9 नवंबर, 1964, भागलपुर, बिहार शिक्षा : एम.बी.ए., एम.ए., पी.जी.डी.टी., केंद्रीय अनुवाद ब्‍यूरो, गृह मंत्रालय द्वारा संचालित अनुवाद प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में रजत पदक रचना-कर्म : ‘काल की कोख से’, ‘मैं ही तो हूँ ये’, ‘तेरी रोशनाई होना चाहती हूँ’ (कविता-संग्रह) • ‘सुरक्षित पंखों की उड़ान’, ‘मुझसे कैसा नेह’ (कहानी-संग्रह) • खाली कुरसी (नेशनल बुक ट्रस्‍ट की नवसाक्षर साहित्‍यमाला के अंतर्गत प्रकाशित कहानी पुस्तक) • जी-मेल एक्‍सप्रेस (उपन्‍यास) (पुरुष वेश्यावृत्ति पर केंद्रित इस उपन्यास का अंगरेजी और पंजाबी अनुवाद प्रकाशनाधीन) विशिष्‍ट उपलब्धियां : लेखिका के रचना-कर्म पर शोधार्थियों को पीएच.डी. और एम.फिल. की उपाधियां प्रदत्‍त • कहानी ‘हरदम साथ डॉट कॉम’ एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (पूर्व में एसआरएम विश्वविद्यालय) के स्नातक के हिन्दी पाठ्यक्रम में निर्धारित • प्रतिष्ठित पब्लिक स्कूलों के हिंदी विषय के पाठ्यक्रम में कहानी ‘मिनी’ शामिल • देश-विदेश की प्रमुख पत्र-पत्रिकाओं में रचनाएं प्रकाशित तथा आकाशवाणी एवं दूरदर्शन से प्रसारित • आकाशवाणी द्वारा कहानियां नाट्य रूपांतरित और प्रसारित • तेरह वर्षों तक गणतंत्र दिवस परेड का आँखों देखा हाल सुनाने के साथ-साथ राष्ट्रीय महत्व के कार्यक्रमों की रेडियो और टीवी कमेंटरी करने का गौरव • डीडी नेशनल पर प्रसारित साहित्यिक कार्यक्रम ‘पत्रिका’ की विशिष्ट श्रृंखलाओं की प्रस्तोता • केंद्रीय हिंदी निदेशालय, मानव संसाधन विकास मंत्रालय और साहित्य अकादेमी, संस्कृति मंत्रालय की हिंदी लेखक पुरस्‍कार योजना में विशेषज्ञ के रूप में शामिल • केंद्रीय सचिवालय हिंदी परिषद् की पूर्व साहित्‍य एवं संस्‍कृति मंत्री • अंतरराष्‍ट्रीय लेखन से जुड़ी हिंदी की साहित्यिक पत्रिका ‘अक्षरम् संगोष्‍ठी’ की सह-संपादक (मानद और अवैतनिक) सम्‍मान : कविता-संग्रह ‘मैं ही तो हूँ ये’ पर हिंदी अकादमी, दिल्‍ली सरकार द्वारा साहित्यिक कृति सम्‍मान (2002) • संसदीय हिंदी परिषद् द्वारा संसद के केंद्रीय कक्ष में राष्‍ट्रभाषा गौरव सम्‍मान (2009) • कविता-संग्रह ‘तेरी रोशनाई होना चाहती हूँ’ पर परंपरा ऋतुराज सम्‍मान (2011) • महात्‍मा फुले रिसर्च अकादमी, नागपुर द्वारा अमृता प्रीतम राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार (2011) • कहानी ‘धिनाधिन...धिन...धिनाधिन’ पर कमलेश्‍वर-स्‍मृति कथाबिंब सर्वश्रेष्ठ कथा पुरस्‍कार (2014) • भारतीय पत्रकार कल्याण संघ द्वारा मीडिया सम्मान (2016) • आस संस्था द्वारा साहित्य के लिए उत्कृष्टता पुरस्कार (2016) • उपन्यास ‘जी-मेल एक्सप्रेस’ पर सृजनलोक कृति सम्मान (2017) • साहित्य के लिए आचार्य लक्ष्मीकांत मिश्र राष्ट्रीय सम्मान (2018) संप्रति : सहायक निदेशक (राजभाषा), राष्ट्रीय संग्रहालय, संस्कृति मंत्रालय, नई दिल्ली संपर्क : 371, गुरु अपार्टमेंट्स, प्‍लॉट नं. 2, सेक्‍टर 6, द्वारका, नई दिल्‍ली-110075 मोबाइल : 9910994321 ई-मेल : alkasays@gmail.com