Most popular trending quotes in Hindi, Gujarati , English

World's trending and most popular quotes by the most inspiring quote writers is here on BitesApp, you can become part of this millions of author community by writing your quotes here and reaching to the millions of the users across the world.

New bites

“शिवाजी महाराज के प्रति विदेशीयों के विचार।” पढ़े👇
https://www.matrubharti.com/book/19976598/foreigners-39-views-about-shivaji-maharaj

thebapparawal741785

નથી જરુર શબ્દોની,
નથી કોઈ ભાષા મહત્ત્વની!
થઈ જાય જ્યાં વાત હાવભાવથી!
😀😂😭😘😞🙄😡😒😉😋
હાસ્ય, રુદન, પ્રેમ, ધૃણા, ગુસ્સો,
દર્શાવે તમામ ભાવો મનનાં!
છે ને કમાલ આ નાનકડાં
તમામ ઇમૉજીની?!
જાણીએ મહત્ત્વ તમામ ચહેરાઓનું,
ઉજવીએ આજે(17 જુલાઈ)
'વિશ્વ ઇમૉજી દિવસ'ને😊

s13jyahoo.co.uk3258

वैसे तो हर मोड़ पर तुझसे ..
हमने कई सवाल किए थे,
पर तू था ही नहीं इतना सच्चा,
जो हमारे सवेरे की खामोशी को भी सुन पाता।

अब भी कोई मेरे सवेरे से पूछे
"क्या कोई है तेरे पास?"
तो मेरी खामोशी जवाब दे देती है।

टूटे सनम की बाहों में सोया होगा तू,
पर हम तो पहले ही टूट कर जाग चुके थे।

गुरूर तेरा हमेशा हम पर ही चला,
कभी अपने आईने में झांक कर भी देखता।

ठहर जा एक पल,
और सोच जिसे तूने सताया,
उसने हर दर्द चुपचाप सीने में उठाया होगा।
_Mohiniwrites

neelamshah6821

चाहूँ तुम्हें ख़ाब है मेरा
पर डरती भी हूँ मैं
कहीं टूट ना जाये ये
तुम तो मेरे हो भी नहीं
फिर भी
डरती हूँ मैं
तुम्हें खोने से
सोचती तो हूँ कि
जी लूँगी सिर्फ इस ख़ाब के सहारे
फिर भी
तरसती हूँ मैं
तुम्हारी बस एक झलक पाने को।
सोचती तो हूँ कि जब आओगे सामने
भर लूँगी तुम्हें अपनी बाहों में
जाने नहीं दूंगी खुद से दूर कहीं
पर
आते हो जब सामने तुम
भूल जाती हूँ सब
खो देती हूँ खुद को, तुममें
फिर चाह ही नहीं रह जाती
खुद को दोबारा पाने की
चाहती तो हूँ कि
सो जाऊँ मौत की नींद
ताकि
कभी ना टूटे ये ख़ाब मेरा
एक तुम, एक मैं
और बस
ये ख़ाब मेरा...

niuu

सरहदों पर प्राण न्योछावर की,
क्या सैनिकों की ही जिम्मेदारी है?
वह देश भगत नहीं कायर हैं,
जिन्हें केवल अपनी जान प्यारी है।
#कविता

harishkumar6240

उसने सपने सजाए थे अपने ख्वाब के, ना की कहानी अखबार के

जब वो पढ़ने आयी होगी, कुछ उम्मीदें और सपने साथ लाई होगी

अब तो उसके ख्वाब पन्नों में सिमट गए, सपने थे माँ -बाप के वो भी अधूरे रह गए

कलम की स्याही सूखती नहीं, उससे पहले लिखने को हो जाते मजबूर, कैसे शब्दों में बया करे उस माँ-बाप का जो हो गए अपने बच्चे से दूर

माता-पिता ने सपने देखे थे उसके कामयाबी के, लेकिन वक्त ने मौत का तमाशा दिखाया है, उन्हें खूब रुलाया हैबह गए सारे आसुओं में जब सुनी कहानी मौत की अखबारों में

silentspeaks

😃😀😊😔🙃😍🤣🥰

mrsfaridadesar

lotus 🪷 Best sayri ek bar jarur pade

rohittalukdar7180

हर-हर महादेव 🙏

meerasingh3946

#जय भीम

missschhotti

जो सावन ने कहा है…

जो
सावन ने बरस कर कहा है न,
तो याद रखना…
और जो
भीग कर हमने भी कहा है न,
वो भी याद रखना।

जो
बूंदें तेरी दहलीज़ छू आई हैं,
वो सिर्फ़ पानी नहीं थीं —
हमारी दुआएँ थीं…
याद रखना।

जो
पेड़ झुके हैं तेरी छांव में,
वो थकान नहीं,
तेरे इंतज़ार की नमी है…
याद रखना।

जो
सांवली घटा आज आई है,
वो मौसम नहीं,
हमारी चाहत का पैग़ाम है…
याद रखना।

जो
हमने सावन में कहा है न,
वो सिर्फ़ अल्फ़ाज़ नहीं थे,
दिल की पूरी किताब थे…
तो पन्ने पलटना…
और याद रखना।

डॉ पंकज कुमार बर्मन,कटनी,मध्यप्रदेश

pintumajhi.678666

#quotes .... pls support my id of insta where I post my self written quotes
IG:dil_ki_kalam_se77

raj1453

गर्भ संस्कार एक्टिविटीज पर यह बुक जरूर पढ़ें।
लिंक: 👇🏻
https://www.matrubharti.com/novels/50833/garbha-sanskar-by-praveen-kumrawat

बहुत अच्छी और प्रेरणादायक किताब... मुझे यह किताब बहुत पसंद है और अन्य सभी गर्भवती महिलाओं को सलाह देती हूँ ... जरूर पढ़े क्योंकि इससे भविष्य के महामानव के निर्माण की नींव रखी जा सकती है। इसलिए सभी को इस पुस्तक के हिसाब से अपने होने वाले बच्चे की प्रोग्रामिंग करने के लिए सलाह दी जा सकती है।

radheyshreemali638039

"वो लम्हा जब तुम चुप थे, हम भी चुप थे,
मगर दिल के अंदर एक जंग सी थी…
तुम खामोश रहकर भी बहुत कुछ कह गए,
और हम मुस्कुराकर भी टूट गए कहीं..."

-Akansha

c03881361gmail.com928563

"छत का एक कोना" (मेरी आजादी) शायद ये कहानी आपकी अपनी कहानी हो सकती है।

nehakariyaal4845

good morning ❣️

mrsfaridadesar

കാലചക്രം🧭

ഒച്ചയില്ലാതെ കറങ്ങുന്ന സൂചികൾ,
ചുമരിലെ നിശബ്ദ സാക്ഷി.
കഥകൾ പറയുന്നു കാലം,
ഓരോ നിമിഷവും ഓരോ ജീവിതം.
രാത്രിയും പകലും നീ കൂടെയുണ്ട്,
സന്തോഷത്തിലും സങ്കടത്തിലും.
ഓരോ ടിക് ടിക് ശബ്ദത്തിലും,
മാറ്റത്തിന്റെ സൂചന നൽകുന്നു.
കാത്തിരിപ്പിന്റെ വേദനയും,
നേട്ടത്തിന്റെ ആഹ്ലാദവും.
എല്ലാം നിൻ കണ്ണിൽ തെളിയുന്നു,
സമയം മായുന്നതറിയാതെ.
ചക്രവാളത്തിനപ്പുറം നീ പറക്കുന്നു,
ഓർമ്മകൾ തുന്നിച്ചേർക്കുന്നു.
ഒരു ജീവിതം മുഴുവൻ നീ കാണുന്നു,
നിർത്താതെ മുന്നോട്ട് പോകുന്നു.

✍️തൂലിക _തുമ്പിപ്പെണ്ണ്

statusworld100748

हर बार हम से ऐसे मिला करो
जनाब जैसे ....
पहली बार मिल रहे हो
और ये आखिरी मुलाकात हो।

bita

"જાનકી", ને માતૃભારતી પર વાંચો :,

https://www.matrubharti.com

heemashree3430

"જાનકી", ને માતૃભારતી પર વાંચો :,

https://www.matrubharti.com

heemashree3430

"किसी के लिए वो सिर्फ एक मज़ाक था,
लेकिन किसी की वो पूरी ज़िंदगी थी..."

thevelvetpage635098

बात तो सही है

rohittalukdar7180