Future Doctor. insta id @sister_wonder_28 follow for poetry , reels

में हूं थोड़ी अलग सी
हर कहानी में खुशियां ढूंढती हूं,
में हूं एक उलझी हुई गजल ,
हर शेरों में खुद को लिखती हूं,
में हूं एक आजाद परिंदा,
खुले आसमान में उड़ना जानती हु ,
में हूं चंद्रमा सी शीतल ,
हर चांदनी में चमकना जानती हु,
मुझे पसंद है अपनो के साथ रहना ,
में प्रेम की धारा में बहती हूं ,
हा मे हूं थोड़ी अलग सी ,
हर पत्थर में मोती ढूंढती हूं,
मुझे समझना इतना आसान नहीं ,
में हूं एक उलझी हुई गजल ,
हर शेरों में खुद को लिखती हूं।

__✍️ Mehta Mansi

-Dr Mehta Mansi

વધુ વાંચો

Little by little
day by day your little heart will smile again and again with rays of light.

-Dr Mehta Mansi

दिल चाहता है कि फ़िर अजनबी बन कर देखें
तुम तमन्ना बन जाओ हम उम्मीद बन कर देखें।

Life isn't about waiting for the storm to pass but it's about learning to dance in rain💃

If your success makes them happy, then they are the real ones.❤️

अकाल मौत वो मरे, जो काम करे चंडाल का,
काल उसका क्या करे,जो भक्त हो महादेव का..!!

epost thumb

Learn to fight with love, kindness and positivity. This will be your greatest strength, your greatest offense, and your greatest defense.

"जानते हो तुम भी फिर भी अजनान बनते हो,
इस तरह हमें परेशान करते हो,
पूछते हो तुम्हे किया पसंद है।
जवाब खुद हो फिर भी सवाल करते हो.."

વધુ વાંચો

"When everything seems to be going against you, remember that An Aeroplane takes off against the wind & not with it.."

में दीवानी तेरी प्रीत की ओ कान्हा..
मुझे बंसी की धुन सुनाओ ना..
ह्रदय में बस तुम बसे हो ओ कान्हा..
मुझे एकबार खुद से मिलाओ ना..
ये राधा तुजको पुकारे ओ कान्हा..
मेरी मटकी से भी थोड़ा मक्खन खाओ ना..
तुम प्रेम के परमात्मा.. ओ कान्हा..
मेरी प्रीत को अपनाओ ना...❤️
#Janmashtmi

વધુ વાંચો